पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर किया गया थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गयी जनता की फरियाद
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 09.07.2022 को जनपद सोनभद्र के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी ओबरा द्वारा थाना चोपन पर, उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी द्वारा कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर, क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार थाना शाहगंज, क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा द्वारा थाना दुद्धी पर तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने थानों पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो को मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया की थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ।