राजकीय भूमि/भवन ग्राम सभा नगर निकाय की सम्पत्तियों पर अवैध तरीके से किये गये अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवायें- जिलाधिकारी
सोनभद्र।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मण्डला आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में जनपद में राजकीय भूमि/भवन ग्राम सभा, नगर निकाय इत्यादि की जो भी सम्पत्तियांॅ है वह अभियान चलाकर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त की जाये और अवैध अतिक्रमण/कब्जा पाये जाने की दशा में तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने तथा अवैध अतिक्रमण की अवधी तक अतिक्रमण कर्ता से नियमानुसार जुर्माने की धनराशि की वसूली भी की जाये अतः अभियान चलाकर विभाग वार राजकीय भूमि/भवन की संम्पत्तियों का चिन्हाकन कराकर अतिक्रमण की दशा में उक्त भूमि को खाली कराना सुनिश्चित करें।