एसओजी टीम एवं थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 02 नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर मय 45 किग्रा गांजा (कीमती लगभग 05 लाख रुपये) व लग्जरी वाहन XUV 500 के साथ गिरफ्तार
सोनभद्र ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आज दिनांक 11.08.2022 को समय रात्रि लगभग 03.30 बजे एसओजी टीम एवं थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोपन बैरियर के पास से 01 अदद एक्सयूवी 500 कार (CG 07 AF 8888) में सवार 02 नफर गांजा तस्कर 01. गुड्डू गुप्ता पुत्र स्व0 शम्भूनाथ गुप्ता निवासी भरसर मिल्की, थाना दुबहड, जनपद बलिया उम्र लगभग 38 वर्ष 02. गोपाल छोटेलाल खरवार पुत्र छोटेलाल खरवार निवासी बहादुरपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलिया उम्र लगभग 37 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद बोरे में कुल 45 किग्रा गांजा (कीमती लगभग 5 लाख रुपये) बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना चोपन पर क्रमशः मु0अ0सं0- 201/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।
गिरफ्तारी का विवरण –
01. गुड्डू गुप्ता पुत्र स्व0 शम्भूनाथ गुप्ता निवासी भरसर मिल्की, थाना दुबहड, जनपद बलिया उम्र लगभग 38 वर्ष ।
02. गोपाल खरवार पुत्र छोटेलाल खरवार निवासी बहादुरपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलिया उम्र लगभग 37 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1- 02 अदद बोरे में कुल 45 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये) ।
2- एक अदद लग्जरी वाहन XUV 500 (CG 07 AF 8888) ।
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों द्वारा बताया गया कि उडीसा प्रान्त से गांजा ले आकर जनपद बलिया मे बेचते है ।
उपरोक्त अभियुक्तगण गुड्डू गुप्ता एवं गोपाल खरवार का अपराधिक इतिहास –
01. मु0अ0सं0- 201/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
3. निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र मयटीम ।
4. उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
5. मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र प्रताप यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
6. मुख्य आऱक्षी शहंशाह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
7. आरक्षी पीयूष तिवारी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
8.महिला आरक्षी जोहरा बेगम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
9. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 सतीश सिंह, का0 रितेश सिंह पटेल एसओजी/स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।