आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के सदस्यों/बच्चों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीत का किया गया गायन
सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में वामा सारथी के अन्तर्गत पुलिस परिवार के बच्चों के मध्य स्वनिर्मित राखी एवं कागज के तिरंगे झण्डे बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया । इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस परिवार के सदस्यों/बच्चों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं देशभक्ति गीत का गायन एवं मंचन किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चुनाव/कार्यालय श्री रामआशीष यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पुलिस परिवार के सदस्य, बच्चे आदि उपस्थित रहे ।