आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर महिला बाल सुरक्षा संगठन के पुलिसकर्मियों के पिंक वाहनों द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा
सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में महिला पुलिसकर्मियों के पिंक वाहनों के तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र विनोद कुमार द्वारा महिला बाल सुरक्षा संगठन के पुलिस कर्मियों के पिंक वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के पिंक वाहनों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र से प्रारम्भ होकर बढौली चौराहे पर समाप्त किया गया । इस मार्च के दौरान महिला पिंक वाहनों द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से जन जन तक देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं हर घर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चुनाव/कार्यालय रामआशीष यादव, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष सन्तू सरोज सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।