नगर पालिका क्षेत्र स्थित राम सरोवर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 51 हजार दीपों का किया गया प्रज्जवलन
मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर 51 हजार दीपों का प्रज्जवलन का किया शुभारंभ
मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दीप प्रज्जवलन कर 51 हजार दीपों के प्रज्जवलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया, नगर पालिका क्षेत्र स्थित राम सरोवर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 51 हजार दीपों का प्रज्जवलन किया गया, जिसमें अमृत महोत्सव के तहत 75 दीपों के माध्यम से लिखा गया था, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज विजय कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने भी दीप प्रज्जवलन किया। इस दौरान एनआरएलएम समूह की महिलाओं द्वारा भी दीप प्रज्जवलन किया किया गया, जिसे भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने देखा और सराहना की।