सोनभद्र । नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड (एन0सी0एल0) में प्रयुक्त होने वाले डीजल की चोरी/तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुये एसटीएफ द्वारा गैंग सरगना सहित 06 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार 02-09-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड (एन0सी0एल0) में प्रयुक्त होने वाले डीजल की चोरी/तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 12000 लीटर डीजल (अनुमानित मूल्य लगभग 1080000/-रूपये) एवं चोरी के डीजल बेचने से प्राप्त रूपये 829500/-नगद बरामद करते हुये गैंग सरगना पुष्पराज यादव सहित कुल 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्ततगण का विवरण निम्नवत है –
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
*1-* पुष्पराज यादव पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी गधियॉंव, थाना करछना, जनपद प्रयागराज (सरगना)
*2-* मुर्तजा खान पुत्र मो0 उमर निवासी परगासपुर, थाना कन्धई हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ (ट्रान्सपोर्टर)
*3-* राजेश कुमार पुत्र दानबहादुर यादव निवासी घाटमपुर कटहरा, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज।
*4-* मो0 मकमूल खान पुत्र मो0 अयूब निवासी कन्धई मधुपुर, थाना कन्धई हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।
*5-* सलीम अहमद पुत्र मो0 इस्तेखार निवासी वार्ड नं0 39 बैढन सिंगरौली, मध्य प्रदेश ।
*6-* अशोक कुमार यादव पुत्र रामदास यादव निवासी पिपरानाजी, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया ।
*बरामदगीः-*
*1-* तेल टैंकर-01 अदद (मय 12000 लीटर डीजल)
*2-* हुण्डई क्रेटा कार-01 अदद ।
*3-* मारूती स्विफ्ट कार-01 अदद ।
*4-* रूपये 8,29,500/-नगद (चोरी का डीजल बेचने से प्राप्त धनराशि)
*5-* मोबाइल फोन-10 अदद ।
*गिरफ्तारी का स्थान-*
दुद्धी चुआ कोल परियोजना गेट, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड (एन0सी0एल0) में प्रयुक्त होने वाले डीजल की चोरी होने के संबंध में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी को जांच प्राप्त हुई थी । उक्त प्रकरण की जांच हेतु निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम गठित की गयी थी जिनके द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी । अभिसूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि एन0सी0एल0 की परियोजनाओं में आपूर्ति होने वाले डीजल की चोरी/तस्करी एन0सी0एल0 के कुछ कर्मचारियों एवं संगठित गिरोह के सदस्यों द्वारा आपसी मिलीभगत से की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 02-09-2022 को धरातलीय अभिसूचना संकलन हेतु एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद सोनभद्र में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र द्वारा अवगत कराया गया कि डीजल चोरी/तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यगण भारी मात्रा में डीजल बेचकर शेष बचे डीजल को लेकर थाना शक्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत दुद्धी चुआ कोल परियोजना गेट के पास आने वाले हैं, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडें जा सकते हैं । इस सूचना पर विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी कर उपरोक्त बरामदगी की गयी ।
*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ, छानबीन एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड की कई परियोजनायें जनपद सोनभद्र के आस-पास स्थित हैं, जिसमें से दुद्धीचुआ, खडिया, बीना व ककरी प्रमुख परियोजनायें हैं । इन परियोजनाओं में स्थापित मशीनों व वाहनों को चलाने हेतु डीजल की आपूर्ति इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आई0ओ0सी0एल0) मुगलसराय, जनपद चन्दौली से किया जाता है । डीजल की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से आवश्यकतानुसार विभिन्न एन0सी0एल0 परियोजनाओं में किया जाता है । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पराज यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि आई0ओ0सी0एल0 मुगलसराय से तेल टैंकर एन0सी0एल0 के लिये आता है तो एन0सी0एल0 के कर्मचारियों की मिलीभगत से एन0सी0एल0 पहुंचने से पहले ही आस-पास के पहले से निश्चित कतिपय पेट्रोल पम्पों पर तेल को बेच दिया जाता है । इसके उपरान्त एन0सी0एल0 के कर्मचारीगण के सहयोग से जितनी मात्रा में आई0ओ0सी0एल0 मुगलसराय से तेल प्राप्त हुआ रहता है, उतनी ही मात्रा एन0सी0एल0 के संबंधित में रजिस्टर पर प्राप्त करा दिया जाता है । इसके एवज में एन0सी0एल0 के कर्मचारीगण को 34/-रूपये प्रति लीटर की दर से पैसा दे दिया जाता है । इस संगठित गिरोह में उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त मुर्तजा खान भी प्रमुख सहयोगी/सदस्य है, जिसका ट्रान्सपोर्ट का काम है।
मुर्तजा खान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पास लगभग 45 तेल टैंकर हैं, जिसमें से 14 तेल टैंकर इण्डियन ऑयल डिपो मुगलसराय में नेशनल ट्रान्सपोर्ट कैरियर के नाम से रजिस्टर्ड हैं, जिनसे एन0सी0एल0 में आपूर्ति की जाती है ।
उल्लेखनीय है कि बरामद तेल टैंकर के चालक सलीम अहमद द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि आई0ओ0सी0एल0 से 29000 लीटर डीजल लेकर चला था, जिसमें से 17000 लीटर डीजल भैरव सर्विस स्टेशन निगाही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पम्प पर पुष्पराज यादव आदि के बताये अनुसार बेच कर शेष 12000 लीटर डीजल लेकर दुद्धी चुआ आया था, जहॉं पर उसे गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध जनपद सोनभद्र के थाना शक्तिनगर में मु0अ0सं0 126/2022 धारा 379/411/34 भादवि व 207 एम0वी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।