*जनपदीय संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय तीनों ही स्थानों पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के छात्र -छात्राओं कु.आशा, शिवम एवं अर्पिता को मिली विजय।*
*विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल/पुरस्कार देकर महाविद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित।*
*प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आशा एवं शिवम 28 सितंबर को मंडलीय भाषण प्रतियोगिता में करेंगे सोनभद्र जनपद का प्रतिनिधित्व*
सोनभद्र। 16 सितंबर 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम, लखनऊ द्वारा दिनांक 15 सितंबर 2022 को राजा शारदा महेश इंटरमीडिएट कॉलेज राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में *स्वतंत्रता आंदोलने संस्कृतज्ञानम अवदानम* शीर्षक पर आयोजित कराई गई *स्नातक /स्नातकोत्तर स्तरीय* जनपदीय संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की कुमारी आशा, बी.ए. द्वितीय वर्ष, शिवम देव पांडेय बी.ए. प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) एवं कुमारी अर्पिता पांडेय एमएससी जूलॉजी, द्वितीय सेमेस्टर द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए उक्त प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय तीनों ही स्थानों पर विजय श्री प्राप्त करने पर उक्त तीनों विजेता छात्र-छात्राओं को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार एवं संयोजक इतिहास विभागाध्याक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा मेडल / पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, तथा विजेता छात्र-छात्राओं के उज्जवल,सुखद एवं समृद्धशाली भविष्य की कामना की गई। उक्त जनपदीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी आशा, बी.ए. द्वितीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवम देव पांडे बी.ए. प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) 28 सितंबर 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मिर्जापुर में होने वाली मंडलीय स्नातक/ स्नातकोत्तर स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सोनभद्र जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।