सोनभद्र/दिनांक 17 सितम्बर, 2022।
अन्त्योदय के उपासक मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित लगायी गयी प्रदर्शनी का मा0 विधायक घोरावल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
सोनभद्र । अन्त्योदय के उपासक मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित घोरावल स्थित घोरावल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-8 के रामलीला मंच में लगायी गयी प्रदर्शनी का मा0 विधायक घोरावल़ ने शुभारंभ किया, इस दौरान मा0 जनप्रतिनिधिगण सहित नगर पंचायत घोरावल के अधिकारी, कर्मचारीगण सहित आम जनमानस उपस्थित रहें, इस दौरान मा0 विधायक जी ने कहाकि मा0 प्रधानमंत्री जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है कि उनके नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है और एक शक्तिशाली और समृ़िद्ध के रूप में उभरकर सामने आया है, उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनके जीवन के संघर्षों से प्रेरणा लेना चाहिए। इस दौरान मा0 विधायक घोरावल जी द्वारा लगे प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। घोरावल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-8 के रामलीला मंच में लगायी गयी प्रदर्शनी 17 सितम्बर, 2022 से शुरू होकर 23 सितम्बर, 2022 तक रहेगा, जिसका सुबह 10.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें आम जन मानस मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन संघर्षों से सम्बन्धित कृतित्व और व्यक्तित्व को देख व पढ़ सकते हैं। इस दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधिगण, आम जनमानस ने भी प्रदर्शनी को देखा।