सोनभद्र/दिनांक 20 सितम्बर, 2022।
सराहनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा पुरस्कृत-मुख्य विकास अधिकारी।
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में पंचायत पुरस्कार वर्ष-2023 के अन्तर्गत पं0 दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सतत् विकास पुरस्कार एवं नाना जी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत पुरस्कार प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायतों को ऐसी शक्तियाॅ एवं अधिकार प्रदान किये गये हैं, जिससे कि वे स्थानीय स्वशासन की महत्वपूर्ण इकाई के रूप में विकसित हो सकें तथा सहभागी नियोजन एवं योजनाओं का क्रियान्वयन कर पंचायतों में सामाजिक न्याया एवं आर्थिक विकास की गति को नये आयाम प्रदान कर सकें। जोकि संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्य 2030 (एस0डी0जी0) पर आधारित है तथा पंचायतों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे आजीविका, बाल एवं महिला विकास, स्वच्छता, पेयजल, सुशासन आदि में किए गए कार्यों के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीकरण (एल0एस0डी0जी0) के अन्तर्गत 9 थीम/विषय निम्नवत् है- गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाली पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल मैत्री पंचायत, पर्याप्त जलयुक्त वाली पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढाॅचे युक्त पंचायत, न्यायसंगत एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासित पंचायत, महिला हितैषी पंचायत आदि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि योजना का प्रभावी प्रचार-प्रसार करना, जिससे कि सभी पंचायतें सभी थीम/विषयों की प्रश्नावली में आवेदन करें, जनपद स्तर से 03 सर्वोत्कृष्ट क्षेत्र पंचायतों को उसकी ग्राम पंचायतों द्वारा प्रत्येक थीम/विषय में प्राप्त औसत अंको तथा बी0पी0डी0पी0 एवं क्षेत्र पंचायत पर हस्तांतरित वित्तीय संसाधनों के एल0एस0डी0जी0 थीम/विषयों पर किये गये कार्य एवं स्वयं की आय से जल संचय, नवीकरणीय ऊर्जा, आदि कार्यों पर व्यय के आधार पर पुरस्कृत किये जाने के लिए राज्य स्तरीय समिति को अग्रसारित करना। सत्यापन दल का गठन-जिला स्तरीय समिति द्वारा सत्यापन के लिए ग्राम पंचायतों की संख्या अधिक होने के क्रम में जनपद स्तरीय समिति से इतर जिला स्तर के अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मियों के कई दल बनाते हुए सत्यापन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्थलीय सत्यापन के पश्चात प्रत्येक थीम/विषयवार सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 03 ग्राम पंचायतों को जनपद स्तरीय समिति को अग्रसारित किया जायेगा, इन ग्राम पंचायतों को समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप पर नामांकन के लिए राज्य समिति को अग्रसारित किया जायेगा। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी विशाल सिह, डी0सी0 एनआरएलएम ए0के0 जौहरी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारीगण, ए0डी0ओ0 पंचायतगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।