मीडिया हाउस द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन, बड़ा ही सहारनीय है। संजीव गौड़ राज्यमंत्री
एक मंच के नीचे इतने डॉक्टरों का कैंप में होना गरीबों के लिए बड़ी राहत है-कालू सिंह एडिशनल एसपी
खनन क्षेत्र, क्रशर प्लांटों में कार्य करने वाले मजदूरों को मिलेगा इसका लाभ-डॉ टी एन सिंह
सोनभद्र। रामलीला मैदान डाला बाजार में शनिवार की सुबह मीडिया हाउस (संस्था) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (मेडिकल कैंप) का आयोजन किया गया, शिविर में लगभग 400 लोगों का जांच कर दवा वितरण किया गया, कैंप में आए सभी अतिथियों डॉक्टरों कर्मचारियों समाजसेवियों पत्रकारों प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव कुमार गोड़ ने फीता काट कर मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि श्री गोड़ ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से काफी लोगों को राहत मिलेगा, सोनभद्र जनपद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, डाला खनन क्षेत्र में धूल बहुत है जिसको लेकर कैंप का होते रहना आवश्यक है, सोनभद्र में 2017 के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था मे सुधार हुआ है, प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज बीजेपी सरकार में ही हो पाया है। इस तरह के आयोजन के लिए जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
विशिष्ट अतिथि एडीशनल एसपी कालू सिंह, ओबरा एसडीएम राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि मेडिकल कैम्प से बहुत लोगों को राहत मिलती है, ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय है। संस्था के अथक प्रयास से एक मंच के नीचे इतने बड़े कैंप का आयोजन होना गरीब मजदूरों और निवास करने वाले जनता वह मजदूरों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।
प्रदुषण अधिकारी डा.टी.एन सिंह कहां कि खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले व स्थानीय जनता के लिए यह कैंप बहुत ही महत्वपूर्ण है इस तरह का कैंप का आयोजन रेगुलर होना चाहिए ताकि खनन क्षेत्र क्रेशर प्लांटों में कार्य करने वाले व स्थानीय जनता को इसका लाभ मिलता रहे।
संस्था के संस्थापक डॉ अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मुफ्त निशुल्क मेडिकल कैम्प में टीकाकरण, बुखार, मलेरिया, शुगर, टीवी, कुष्ठ, डेगूं व आखों की जांच कर मरीजों को मुफ्त दवा वितरण की गई, कैम्प में दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डि रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, कुष्ठ रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन आदि चिकित्सकों ने सैकडों मरीजों का इलाज किया। संस्था द्वारा पूर्व में भी कई बार मेडिकल कैम्प का आयोजन किया है, साथ ही पल्स पोलियो अभियान, कोविड-19 सुरक्षा, टीवी जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर निरंतर भाग लेता है। रक्तदान महादान-अभियान के तहत ब्लड डोनेट का कराया गया है। मेडिकल कैम्प में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट की वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही।
इस दौरान सीओ सीटी राहुल पाण्डेय, डा एस के मंजूल, डा प्रशांत शुक्ला, डा पीयूष सत्यम, डा एस के पाण्डेय, डा एस एस पाण्डेय, डा सुभाष चंद्रा, डॉ मोनिका सिंह, डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता, हनुमान सिंह, सनोज तिवारी, मुकेश जैन, अमरजीत सिंह, संजय गुप्ता, सर्वेश पटेल, चंदन गुप्ता, शाहनवाज साह, नीरज पाठक, गुड्डू तिवारी, शशि चौबे, डॉ योगेश कृष्ण,अंशु पटेल, अनिकेत श्रीवास्तव, डॉ नाज, कृपा शंकर पांडे, घनश्याम पांडे, संतोष मिश्रा, अशोक चौबे, अशोक कनौजिया व नगर पंचायत डाला के कर्मचारी अधिकारीगण समेत बड़े पैमाने पर लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार लल्लन प्रसाद गुप्ता ने किया है।
इनसेट :-
जच्चा बच्चा केंद्र पर एम्बुलेंस नही पहुचने के मामले में राज्यमंत्री से लोगों ने किया शिकायत
डाला। मेडिकल कैम्प में शिरकत करने आए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव कुमार गोड़ को नव निर्माण सेना द्वारा डाला नगर पंचायत के रेक्सहवा वार्ड 8 में स्थित सामुदायिक जच्चा बच्चा केंद्र तक एंबुलेंस ना पहुंच पाने के मामले पत्रक सौपां। पत्रक मिलते ही राज्यमंत्री चोपन अधिक्षक सुभाष चंद्रा पत्रक सौंपते हुए समस्या का समाधान निकाल कर जानकारी उपलब्ध कराने का बात कही। नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कहा कि सामुदायिक जच्चा बच्चा केंद्र में प्रतिदिन महिलाओं की डिलीवरी होती है परंतु जब समस्या गंभीर हो जाती है तो अन्यत्र इलाज के लिए रेफर किया जाता है, रेफर होने के उपरांत मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है । इस दौरान संस्था के महामंत्री प्रशांत कुमार पाल, उपाध्यक्ष गोविंद भारद्वाज, राजू पाठक, रोहित पाठक, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।