पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले पुलिस उपाधीक्षक शंकर प्रसाद को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा कंधों पर अशोक स्तम्भ लगाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई
सोनभद्र। ओबरा पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक शंकर प्रसाद को वरिष्ठता के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 य़शवीर सिंह द्वारा कंधों पर अशोक स्तम्भ लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 चारु द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लाइन/ऑफिस अमित कुमार मौजूद रहें ।