अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत जनपद पुलिस लाइन चुर्क में स्कूली छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश पुलिस के परिचय, संरचना एवं कार्यविधि तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह के नेतृत्व स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत में पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में जनपद के सनबीम स्कूल रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के छात्र/छात्राओं को स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस से परिचय, संरचना, कार्यविधि तथा पुलिस विभाग के विभिन्न उपकरण को दिखाया गया तथा उसके सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गयी । इस दौरान छात्र/छात्राओं को यातायात नियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसे पालन करने हेतु, बच्चों और बालिकाओं की सुरक्षा, महिला व बाल हिंसा के रोकथाम एवं उपायों तथा साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा कर छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात विनोद सिंह सहित स्कूल के स्टॉफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं ।