मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन, बेबी किट व एक-एक पौधा का वितरण किया गया
“बेटियों के जन्म को उल्लास के साथ मनाए, बोझ न समझे”
सोनभद्र । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा की अध्यक्षता में *“मिशन शक्ति चतुर्थ चरण”* के अन्तर्गत *“कन्या जन्म उत्सव”* कार्यक्रम का आयोजन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बहुआर रॉबर्ट्सगंज मे किया गया । उक्त कार्यक्रम मे नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव धुम धाम से मनाया गया । जिसमें महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह द्वारा बताया गया कि बेटियों के जन्म को उल्लास के साथ मनाए, बोझ न समझे इस दौरान नवजात कन्याओं के माताओ को बेबी किट व एक-एक पौधा का वितरण किया गया साथ हीं विभिन्न टोल फ्री नम्बर 181,1098,112,1076,1090 तथा गुड़ टच, बैड टच के बारे जानकारी दी गई ।
महिला कल्याण अधिकारी नीतू सिंह द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भूर्ण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना । जिसमें समाज में कुरीतियों को समाप्त किया जा सकें। महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज़ उत्पीड़न, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा प्रमुख चौराहो एवं भीड-भाड वाले स्थानो एवं विद्यालय व कालेजो के आस-पास चेकिंग कर मनचलों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अभियान चलाया गया तथा आज “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के सम्बन्ध में विद्यालयो में जाकर बालिकाओं को जागरूक करते हुए सभी को बाल विवाह से मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी ।
इस मौके पर सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा, दीपिका सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आकांक्षा पांडे, महिला आरक्षी पिंकी देवी ,सुधा कविता सिंह, विद्या देवी आदि उपस्थित रहें ।