सोनभद्र पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, अभियोगों से संबंधित बरामदशुदा कुल 24500.86 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं कच्ची शराब अनुमानित कुल मूल्य 02 करोड़ 46 लाख 54 हजार रुपये (22990.86 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 02 करोड़ 45 लाख रुपये तथा 1510 लीटर अवैध कच्ची शराब अनुमानित कीमत 01 लाख 54 हजार रुपये) का किया गया विनष्टीकरण
सोनभद्र l पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट /अपर सिविल जज जू0 डि0 कोर्ट संख्या 1 जनपद सोनभद्र के आदेश के क्रम में थाना करमा पर पंजीकृत कुल 4 मुकदमों से सम्बन्धित बरामदशुदा अवैध अंग्रेजी शराब 16870.86 लीटर अनुमानित कीमत 01 करोड़ 90 लाख रुपये तथा कुल 87 मुकदमों से सम्बन्धित बरामदशुदा अवैध देशी कच्ची शराब 1170 लीटर अनुमानित कीमत 01 लाख 20 हजार रुपये (इस प्रकार कुल 18040.86 लीटर अवैध अंग्रेजी/कच्ची शराब कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 91 लाख 20 हजार रुपये) का विनष्टीकरण आज दिनांक 21.10.23 को उप जिलाधिकारी घोरावल, क्षेत्राधिकारी घोरावल व सहायक अभियोजन अधिकारी सोनभद्र की उपस्थिति नियमानुसार किया गया ।
सोनभद्र पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना हाथीनाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0-20/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित बरामदशुदा कुल 6120 लीटर अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये तथा 41 अभियोगों से सम्बन्धित बरामदशुदा कुल 340 लीटर अवैध कच्ची महुए की शराब अनुमानित कीमत 34 हजार रुपये ( इस प्रकार कुल 6440 लीटर अवैध अंग्रेजी/कच्ची शराब कुल कीमत 55 लाख 34 हजार रुपये) का विनष्टिकरण आज दिनांक 21.10.2023 को उप जिलाधिकारी दुद्धी, क्षेत्राधिकारी ओबरा संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी सोनभद्र की उपस्थिति में नियमानुसार किया गया ।