नई दिल्ली:
दिलवालों की दिल्ली (Delhi) को मानों किसी की नजर लग गई हो, मामूली सी बात पर बेटे के हाथों अपनी ही मां का कत्ल हो गया. घटना 15 मार्च की है. दोपहर 12 बजे दिल्ली पुलिस को बिंदापुर इलाके से झगड़े की सूचना मिली, झगड़े की सूचना पर बिंदापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को कॉल करने वाली 38 साल की महिला शुध्रा ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली महिला अवतार कौर से पार्किंग को लेकर कहा सुनी हुई थी लेकिन बाद में हमने मामले को सुलझा लिया. शुध्रा ने पुलिस को मामला आगे बढ़ाने से इनकार किया,लिहाजा पुलिस मौके से लौट गई. पुलिस के वापस लौटने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली अवतार कौर की अपने बेटे रणबीर और बहू से फिर से पार्किंग को लेकर आपस मे बहस हो गई. बहस के दौरान बेटे रणबीर ने अपनी बुजुर्ग मां को थप्पड़ जड़ दिया जिस से रणबीर की बुजुर्ग मां जमीन पर गिर गईं ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई.