स्लग। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी पर अनवरत प्रहार के क्रम में सोनभद्र पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 01 कन्टेनर ट्रक में लोड 1080 पेटी में 18720 बोतलों में 9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड (शराब व कंटेनर ट्रक की कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ 10 लाख रुपये) बरामद कर 02 अन्तरप्रांतीय शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार ।
वीओ-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये प्रहारक अभियान की निरन्तरता में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तैयार किये गये प्रभावी एवं अचूक आसूचना संजाल द्वारा प्राप्त इनपुट से दिनांक 09.03.2024 को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय 23.15 बजे वाराणसी-रॉबर्ट्सगंज राज्य मार्ग पर लोढ़ी टोल प्लाजा व सर्किट हाउस के बीच में चेकिंग के दौरान खड़े 01 अदद कंटेनर ट्रक संख्या HR55S1638 में लोड 1080 पेटी में 18720 बोतलों में 9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू (कुल शराब की अनुमानित कीमत 78 लाख रुपये ) की बरामदगी कर ट्रक चालक सहित 02 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-171/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आकर चण्डीगढ़ से रांची (झारखण्ड) लेकर जा रहे थे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-*
01.जितेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम लण्डी , थाना शाहबाद(मरकण्डा), जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र लगभग 29 वर्ष।
02.संजीव कुमार पुत्र मेघराज, निवासी मुखोर, थाना जिगादरी, जनपद जमुनानगर हरियाणा उम्र लगभग 50 वर्ष।
*वांछित अभियुक्त का विवरण-*
1.राकेश पाल नाम पता अज्ञात (वाहन स्वामी) ।
*बरामदगी का विवरण:-*
1.1080 पेटी में 18720 बोतलों में 9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू (अनुमानित कीमत 78 लाख रुपये) ।
2.एक कंटेनर ट्रक वाहन संख्या- HR55S1638 (अनुमानित कीमत 32 लाख रुपये) ।
4.01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल व एक अदद कीपैड मोबाइल बरामद ।
5.नगद 1500/- रुपये बरामद ।
*गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*
01.प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
02.निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी/स्वॉट जनपद सोनभद्र ।
03.निरीक्षक आबकारी रविनन्दन व अमित कुमार मय हमराह जनपद सोनभद्र ।
04.उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांश सेल जनपद सोनभद्र ।
05.हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 अजीत, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
06.हे0का0 प्रकाश सिंह, हे0का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
07.हे0का0 चा0 नन्दलाल राम, हे0का0 अजय मौर्या, का0 रमेश गोंड थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
बाइट- आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी पर अनवरत प्रहार के क्रम में सोनभद्र पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 01 कन्टेनर ट्रक में लोड 1080 पेटी में 18720 बोतलों में (कुल 9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब) बरामद कर 02 अन्तरप्रांतीय शराब तस्करों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह