चोपन पुलिस को मिली बडी सफलता आपराधिक मानव वध सम्बन्धित प्रकरण में वांछित चल रहे 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार–
सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 07.05.2024 को हुए मार पीट में दौराने इलाज जिला चिकित्सालय लोढ़ी सोनभद्र में श्यामनरायन की मृत्यु के पश्चात वादी मुकदमा शिवचन्द्र यादव पुत्र स्व0 फेकू यादव निवासी ग्राम मारकुण्डी बहेरा टोला, थाना चोपन जनपद सोनभद्र के तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 106/2024 धारा- 304,323,504,506,341,34 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. सुरेश यादव पुत्र बबुन्दर यादव 2. बाबूलाल यादव उर्फ लालता पुत्र बैजनाथ उर्फ बबई निवासीगण बहेरा टोला मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र को दिनांक 08.05.2024 को समय 21.40 बजे मुखबीर की सूचना पर मारकुण्डी मोड़ से गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.05.2024 को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 106/24 धारा- 304,323,504,506,341,34 भादवि।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. सुरेश यादव पुत्र बबुन्दर यादव निवासी बहेरा टोला मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
2. बाबूलाल यादव उर्फ लालता पुत्र बैजनाथ उर्फ बबई निवासी बहेरा टोला मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी चौकी प्रभारी गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
3.का0 सत्यम सरोज चौकी गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
4.का0 यशवंत कुमार चौकी गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र।