जनपद सोनभद्र की साइबर थाना की टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर रॉबर्ट्सगंज में साइबर क्राइम-एक चुनौती कार्यशाला का किया आयोजन, छात्र एवं छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में किया गया जागरुक
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन पर ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ बहुआर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में बच्चों के बीच विषय ‘साइबर क्राइम – एक चुनौती’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में हाईस्कूल, इण्टरमीजिएट के बच्चों ने प्रतिभाग किया है । प्रभारी साइबर थाना के नेतृत्व में साइबर थाना सोनभद्र की टीम उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव द्वारा बच्चों को बताया कि साइबर अपराध क्या है ? साइबर अपराध कितने प्रकार का होता है ? साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा आरक्षी जीतेन्द्र कुमार द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही साथ विद्यालय के बच्चो को निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी-
⏭️सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें ।
⏭️सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें और न ही किसी अंजान से वीडियो चैट करें ।
⏭️ऑनलाइन कोई साइबर अपराधी साइबर स्टॉकिंग कर रहा है तो तत्काल अपने माता-पिता, टीचर्स को बतायें तथा नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करें ।
⏭️जब ऑनलाइन गेम खेलते समय दूसरे खिलाड़ियों के साथ अपना व्यक्तिगत सूचना जैसे नाम, जन्मतिथि, पता साझा न करें ये खिलाड़ी कौन हैं ? क्या मंशा है ?
⏭️जब ऑनलाइन गेम खेलते है तो अपने माता- पिता के क्रेडिट का ब्यौरा किसी के साथ शेयर न करें ।
⏭️ऑनलाइन गेम, गेमिंग वर्ल्ड से जुड़े किसा भी व्यक्ति से कभी भी न मिलें, वास्तविक जीवन में बहुत अलग हो सकते हैं। साइबर अपराधी आप के मित्र बन सकते हैं तथा बाद में ब्लैक मेल कर सकते हैं ।
⏭️साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नं0 1930 पर काल करें या https://cybercrime.gov.in पर अपना शिकायत दर्ज करें तथा नजदीकी थाना व साइबर थाना पर रिपोर्ट करें ।
इस कार्यशाला में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अंशुमान सिंह, उप प्राचार्य गोरखनाथ पाल कार्यक्रम के संचालक राहुल सिंह मौजूद रहे तथा विद्यालय के स्टाफ पी0के0 निडार, राजेश माथुर, आशुतोष द्विवेदी, संदीप शुक्ला, उमेश सिंह द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।