नई दिल्ली:
Double Murder after Road Rage: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक ऐसे दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जिसका CCTV फुटेज देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आरोपी चाकुओं से तब तक वार करते रहे जब तक 2 लोगों की मौत नहीं हो गई. इस हत्याकांड के पीछे की वजह रोड रेज है,पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है जिसमें एक नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक 16 मार्च को सूचना मिली कि उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन के पास 2 लोग सड़क पर लहुलुहान पड़े हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों को अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत हो चुकी है. मृतकों की पहचान 23 साल के रोहित अग्रवाल और 20 साल के घनश्याम के तौर पर हुई. रोहित दिल्ली के शिवराम पार्क इलाके का रहने वाला था जबकि घनश्याम बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि पूर्वी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है,सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर सवार 2 लड़के स्कूटी पर सवार रोहित और घनश्याम को रोकते हैं, फिर उनके बीच मारपीट होती है,उसके बाद दोनों आरोपी चाकू निकालते हैं और रोहित और घनश्याम पर तब तक चाकुओं से वार करते हैं जब तक उनकी मौत नहीं हो जाती.