सोनभद्र । स्थानीय नगर में सोमवार को प्रेस क्लब डाला की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बी.पी. शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में प्रेस क्लब के भविष्य और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई। बैठक का मुख्य आकर्षण रहा शशी चौबे का सर्वसम्मति से प्रेस क्लब डाला के अध्यक्ष के रूप में चयन करना।सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ इस निर्णय का स्वागत किया और शशी चौबे को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
बैठक में प्रेस क्लब के सदस्यों ने स्थानीय पत्रकारिता को और प्रभावी बनाने, क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। सदस्यों ने अपने विचार साझा करते हुए प्रेस क्लब को एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को बनाए रखने और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों को प्राथमिकता देने पर भी सहमति बनी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशी चौबे ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि वे प्रेस क्लब डाला को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से डाला और सोनभद्र के विकास में योगदान देना उनकी प्राथमिकता होगी।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बी.पी. शर्मा ने शशी चौबे के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब निश्चित रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर संगठन के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी नई कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर बी पी शर्मा,राज किशोर गुप्ता,योगेश कृष्ण, सुरेश नारायण सिंह,डा.एके.गुप्ता,अशोक चौबे,गुड्डू पटेल, शहनवाज,अभिषेक शर्मा,शशि चौबे,शोएब अहमद आदि लोग मौजूद रहे।