नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘अनेक’ को लेकर सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ अपडेट आ रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म की शूटिंग को रैपअप कर लिया है। इस की जानकारी अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम तस्वीरें शेयर कर दी।
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा और साथ में काम करने वाली पूरी टीम नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म के एक शॉट को शूट करते हुए कैमरे का फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वो अभिनय करते नजर आ रहे हैं।इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है। एक्टर ने लिखा, ‘ये बहुत ही खास फिल्म अनेक का रैप है और ये आश्चर्य से भरा हुआ है साथ ही ये एक अछूता विषय है। एक बहुत ही महत्वपूर्ण नए युग का सिनेमा है, शूटिंग के आखिरी दिन मैं भावुक क्यों हो जाता हूं? क्योंकि ये किरदार मुझे फिर ने कभी नहीं मिलने वाला। साथ ही मैं जोशुआ के किरदार को मिस करूंगा और मुझे नार्थ-ईस्ट की भी बहुत याद आएगी।’