सोनभद्र। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से थाना कोन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा थाना पर आयोजित जनचौपाल के अवसर पर लोगों की समस्याओं को सुना गया।अवगत कराना है कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से थाना कोन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, सीसीटीएनएस कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क इत्यादि का जायजा लेते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात थाना पर आयोजित जनचौपाल में जन शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों का तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोन सहित अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।