सोनभद्र । आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना/चौकी पुलिस द्वारा कुल-07 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल-95 लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गयी तथा उक्त के सम्बंध में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गयी ।