सोनभद्र । लेंको परियोजना के 600 मेगावाट यूनिट 2 को बायलर मेंटेनेंस कार्य हेतु दिनांक 22 मार्च 2021 को 10:24 पर बंद किया गया था उसमें अनुरक्षण कार्य हेतु scuff फोल्डिंग (भाड़ा )बनाया गया था जिसकी ऊंचाई 36 मीटर थी। आज सुबह 2:45 पर भाड़ा गिर गया और 20 मीटर की ऊंचाई पर आकर अटक गया । जो मजदूर सफाई का कार्य कर रहे थे घायल हो गए।13 मजदूर अंदर थे । सामान्य रूप से घायल कुल 8 मजदूरों का का इलाज OHC लैंको में 5 मजदूर जो गंभीर रूप से घायल थे उनको नेहरू हॉस्पिटल सिंगरौली किया गया जहां इलाज चल रहा है ।घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना स्थल पर SDM दुद्धी ,CO पिपरी, अपर श्रमायुक्त पिपरी श्री सरयुराम द्वारा निरीक्षण किया गया। घायलों का इलाज और देखरेख की जांच हेतु नेहरू अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया है।
मौके पर थाना प्रभारी अनपरा और शक्तिनगर मय फ़ोर्स मौजूद है । शांति व्यवस्था की स्थिति बनी हुई है।
OHC अस्पताल लैंको में भर्ती घायलों का विवरण जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
1-दिनेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी घाघरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र
2-अभिषेक पुत्र हरिशंकर निवासी घघरा थाना बभनी सोनभद्र
3-वंश बहादुर सन ऑफ बिहारी लाल निवासी घाघरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र
4-रोशन लाल सन ऑफ राम प्रसाद निवासी चुरकी सिंगरौली
5-आमिर खान पुत्र इस्लाम निवासी गोसीयारा थाना हैदर नगर जनपद पलामू झारखंड
6-अहमद खान सन ऑफ जाट निवासी गोसीयारा हैदरनगर पलामू झारखंड
7-मनीष पुत्र रविंद्र सिंह निवासी मयासुर थाना शाहबर जिला कासगंज यू पी
8-कृष्णकांत पुत्र रामखिलाड़ी निवासी मायापुर थाना सहावर जनपद कासगंज
नेहरू अस्पताल सिंगरौली में भर्ती घायलों का विवरण
1-धर्मजीत पुत्र अज्ञात निवासी धनखोर थाना म्योरपुर सोनभद्र को scull fracture होने के कारण ICU में रखा गया था। 11 बजे वाराणसी रेफर किया गया।
2- संदीप मिश्रा पुत्र हरिओम मिश्रा निवासी सिंहपुरा थाना शहबर कासगंज को सिर में चोट लगी है । कोविड पॉजिटिव आने पर जिला अस्पताल बैढ़न में QUARANTINE सेन्टर भेजा गया।
3-शिवकुमार पुत्र जगलाल निवासी चुरकी थाना मोरवा सिंगरौली को सिर में चोट के कारण एमरजेंसी में रखा गया है।
4-विवेक पुत्र मिट्ठूलाल निवासी मयासुर थाना शाहबर जिला कासगंज को पैर में फ्रैक्चर है । इलाज चल रहा है।
5-शिवम पुत्र मनोज कुमार निवासी मधुपुरा थाना गंज डुंडवारा जनपद कासगंज को हाथ मे फ्रैक्चर आया है।
जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा ADM सोनभद्र के नेतृत्व में गठित जांच टीम आज ही जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है।