सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पन्नूगंज पर पंजीकृत अभियोग 23/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के विवेचक प्रभारी निरीक्षक मांची द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विमल यादव पुत्र रामकृत यादव निवासी दिघार, थाना अधौरा, कैमूर, भभुआ, बिहार के विरुद्ध 14(1) की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय किया गया एक अदद पिकअप वाहन (संख्या UP 64BT 0476) अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रूपये की चल सम्पत्ति को श्रीमान जिलाधिकारी सोनभद्र महोदय के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया ।