थाना ओबरा पुलिस द्वारा मात्र 13 घण्टे मे ही अपह्ता को किया गया सकुशल बरामद।
सोनभद्र। बीती रात्रि में वादिनी मीना देवी पत्नी रामचन्द्र खरवार नि0 बाबा कालोनी शिवनगर थाना-ओबरा सोनभद्र के द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र करीब 07 वर्ष है बिना बताये कही चली गयी है । वादिनी की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 95/21 धारा-363 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए खोज बीन शुरु की गयी । क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस के अथक प्रयास से उपरोक्त अपह्ता को मात्र 13 घण्टें में सकुशल बरामद किया गया । जिस पर अपह्ता के माता-पिता व आम जनमानस के द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा किया गया ।
*बरामदगी करने वाली टीम~*
1. श्री भास्कर वर्मा क्षेत्राधिकारी ओबरा,सोनभद्र ।
2. श्री अभय प्रताप सिह प्रभारी निरीक्षक ओबरा ,सोनभद्र ।
3.उ0नि0 श्रीराम यादव थाना ओबरा सोनभद्र ।
4.हे0का0 देवराज यादव थाना ओबरा ,सोनभद्र ।
5.का0 रोहित सिहं थाना ओबरा ,सोनभद्र ।
6.का0 देव सिहं थाना ओबरा,सोनभद्र ।