सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी डाला,थाना चोपन पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी डाला चढ़ाई थाना चोपन जनपद सोनभद्र को अल्ट्राटेक गेट नंबर-3 के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किग्रा नाजायज गांजा( कीमत लगभग-15 हजार ) बरामद किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्त~*
1. सूरज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी डाला चढ़ाई थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण~*
1- 2 किग्रा नाजायज गांजा( कीमत लगभग-15 हजार )
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम~*
1- उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर चौकी प्रभारी डाला ,थाना चोपन सोनभद्र ।
2- हे0का0 महेंद्र यादव चौकी डाला ,थाना चोपन सोनभद्र ।
3- हे0का0 अशोक बिंद चौकी डाला ,थाना चोपन सोनभद्र ।