सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद सोनभद्र में अवैध शराब तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में थाना म्योरपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जामपानी तिराहा से 02 नफर अभियुक्त क्रमशः1-विनय कुमार पुत्र गुलाब प्रसाद निवासी ग्राम सागोबाध टोला बिलहरा थाना बभनी सोनभद्र 2- रामप्यारे रौनियार पुत्र हरीनरायन रोनियार निवासी सागोबाध टोला जिगन थाना बभनी सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल (हीरो होण्डा स्पेलेण्डर) व भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब 8 PM फ्रुटी 180ML40 पीस उ0प्र0, IB 180ML झारखण्ड 90 पीस, एवरी डे गोल्ड 180ML मध्य प्रदेश, 12 पीस,देशी लेमन ब्लु उ0प्र0 200ML 16 पीस,टनाका देशी उ0प्र0300ML 21 पीस,मिरिण्डा देशी MP 200 ML 80पीस बरामद किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त~*
1- विनय कुमार पुत्र गुलाब प्रसाद निवासी ग्राम सागोबाध टोला बिलहरा थाना बभनी सोनभद्र ।
2- रामप्यारे रौनियार पुत्र हरीनरायन रोनियार निवासी सागोबाध टोला जिगन थाना बभनी सोनभद्र ।
*विवरण बरामदगी ~*
1- 01 अदद मोटर साइकिल (हीरो होण्डा स्पेलेण्डर)
2- अंग्रेजी 8PM फ्रुटी 180ML40 पीस उ0प्र0
3- IB 180ML झारखण्ड 90 पीस,
4- एवरी डे गोल्ड 180ML मध्य प्रदेश, 12 पीस
5- देशी लेमन ब्लु उ0प्र0 200ML 16 पीस
6- टनाका देशी उ0प्र0300ML21 पीस
7- मिरिण्डा देशी MP 200 ML 80पीस
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ~*
1- थानाध्यक्ष अश्वविनी कुमार त्रिपाठी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र।
2- उ0नि0 कुमार सन्तोष चौकी प्रभारी लिलासी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
3- उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र।
4- आबकारी निरीक्षक श्री अनुपम सिंह आबकारी कार्यालय क्षेत्र –II दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
5- हे0का0 राजेश कुमार दुबे आबकारी कार्यालय क्षेत्र –II दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
6- हे0का0 भरत यादव थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
7- का0विकास सिंह पटेल थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
8- म0का0 खुशबू सिंह थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।