सोनभद्र। पुलिस लाइन चुर्क में जनपद सोनभद्र से सेवानिवृत्त हुए 07 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी,प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण-
1. उ0नि0–श्री रामअशीष यादव
2. उ0नि0–श्री लालजी राम
3. उ0नि0-श्री हरिन्द्र राम
4. उ0नि0-श्री नागेन्द्र नारायण
5. उ0नि0-श्री राजनरायण सिंह
6. उ0नि0- श्री उमाशंकर सिंह
7. उर्दू अनुवादक इल्ताफ आलम