थाना म्योरपुर,रामपुर बरकोनिया, जुगैल तथा चौकी चेरूई, पुलिस द्वारा मयफोर्स की गयी सघन काम्बिंग।
सोनभद्र । जनपद सोनभद्र में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग किया जाता है । इसी क्रम मे आज दिनांक 02.07.2021 को थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के रासपहारी व कुसम्हा मे मय पीएसी, थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा ग्राम मउकला मे मय पीएसी, थाना जुगैल पुलिस द्वारा जुगैल के जगंलो में एवं चौकी चेरूई पुलिस द्वारा चेरूई के जगंलो मे मय पीएसी सघन कॉम्बिंग की गयी ।