सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिनांक 10.07.2021 को थाना राबर्ट्सगंज की चौकी सुकृत क्षेत्रान्तर्गत व्यापार को लेकर आपसी विवाद में साले द्वारा अपने जीजा को आग लगा देने की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं-374/21 धारा 326 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त बद्री मौर्य पुत्र अंतू राम उर्फ अनंतराम मौर्य निवासी सहुआईन का गोला थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय भेजा गया ।