सोनभद्र। चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार रुपये का इनामिया एवं शातिर किश्म का वांछित अपराधी जो 25 वर्षों से फरार चल रहा था गिरफ्तार ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.07.2021 को थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-34/1996 धारा 323/324/504/506 भादवि में 25 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये का इनामिया एवं शातिर किश्म का वांछित अपराधी शमशाद पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी इस्लामिया इण्टर कालेज के पिछे गुरुद्वारा गली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को तेलगुड़वा मोड़ चोपन से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- शमशाद पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी इस्लामिया इण्टर कालेज के पिछे गुरुद्वारा गली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-* दि0-13.07.21,स्थान-तेलगुड़वा मोड़, थाना चोपन ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- श्री नवीन कुमार तिवारी,प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र ।
2- उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन सोनभद्र ।
3- हे0का0 अनिलेश सिंह,थाना चोपन, सोनभद्र ।
4- हे0का0 रामाश्रय यादव, थाना चोपन ,सोनभद्र ।
5- का0 अर्पित मिश्रा थाना चोपन, सोनभद्र ।
6- का0 पुनित सिंह चौकी डाला,थाना चोपन,सोनभद्र ।