*थाना विण्ढमगंज,बभनी तथा हाथीनाला पुलिस द्वारा मयफोर्स की गयी सघन कॉम्बिंग*
जनपद सोनभद्र मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग किया जाता है । इसी क्रम मे आज दिनांक 25.07.2021 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ी सेमर ,मेदनीखाड़ व सुखड़ा के जंगलों में,थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शीशटोला व घघरी के जंगलो में तथा थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम खोखा व पक देवा के जंगलो में पुलिस बल मय पीएसी फोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी।