जनपदीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों मे की गयी बैंकों की चेकिंग
आज दिनांक 26.07.2021 को जनपद सोनभद्र के विभिन्न थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों मे पड़ने वाले बैंको की चेकिंग कर बैंक में लगे सीसीटीवी, सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की चेकिंग की गई तथा बैंक में उपस्थित लोगों, बैंक प्रबंधक तथा कर्मचारियों से वार्ता कर सुरक्षा के सम्बंध मे जानकारी देते हुए जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अतिरिक्त बैंक ड्यूटी मे लगे पुलिसकर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैंक के आस-पास के होटल, दुकानों इत्यादि स्थानों पर अनावश्यक भीड़ न लगनें दें तथा आस-पास के लोगों से भी अपील की गयी कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें ।