सोनभद्र26 जुलाई, 2021। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठकों में प्रस्तुत तथ्यों का जनहित में अनुमोदन किया जाय और ग्रामीण इलाकों के नागरिकों तक स्वच्छ भारत मिशन पहुंचाकर लाभान्वित किया जाय। हर हाल में शत-प्रतिशत पात्रों को शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए साफ-सफाई के प्रति लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जाय।उक्त निर्देश जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में सम्बन्धितो को दियें। जिलाधिकारी ने मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गांवों के चतुर्दिक यानी गांवों को वास्तविक रूप से शौचमुक्त करने का कार्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का है। सभी लम्बित कार्यों को तत्परता के साथ लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाय। बैठक में पिछली बैठकी की कार्यवाही पुष्टि, सामुदायिक शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2, एसएलडब्ल्यूएम के अन्तर्गत ग्रामों का चयन कर विस्तार से चर्चा की गयी और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी डॅा0 अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, सूचना विभाग के नेसार अहमद, डीपीसी किरन, अनिल केशरी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।