सोनभद्र 26 जुलाई, 2021 । 26 जुलाई, 2021 को एलिम्को कानपुर एवं दिव्यंागजन सशक्तीकरण विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण करने के उद्देश्य से विकास खण्ड रावर्ट्सगंज परिसर में शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में मा0संासद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, अजीत कुमार रावत, मा0प्रमुख रावर्ट्सगंज विकास खण्ड, धु्रवकान्त द्विवेदी, पूर्व सभासद नगर पालिका, एलिम्को के प्रतिनिधि सुपोंग वाती जमीर, पीएनओ अधिकारी, दीपक, विनीत पाण्डेय, अनमोल एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी ऋतुराज सिंह, वरिष्ठ सहायक, श्यामल कुमार गाॅगुली, बलराम तिवारी, विनय, मो0तलहा इत्यादी कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में 112 दिव्यांगजनो में कुल 35 ट्राईसाईकिल, 07 व्हील चेयर, 78 बैसाखी, 66 कान की मषीन, 11 छड़ी, 07 रोलेटर, 01 लेप्रोसी किट, 03 स्र्माट केन, 19 कृत्रिम अंग इत्यादी का वितरण किया गया।