रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बंधुआ मजदूरी कराने हेतु ले जाये जा रहे 04 नाबालिग बच्चों को कराया गया मुक्त, मौके से 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन मे संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग के सम्बंध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.07.2021 को चौकी प्रभारी हिन्दुआरी उ0नि0 संजीव कुमार राय मय हमराह द्वारा रॉबर्ट्सगंज-हिन्दुआरी मार्ग पर शिवशक्ति ढाबे के पास से सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट के संदिग्ध बोलेरो वाहन की चेकिंग की गयी तो उसमे कुछ बच्चे बैठे दिखाई दिये तथा कुछ लोग बाहर खड़े दिखाई दिये । पूछने पर बच्चों ने बाहर खड़े व्यक्तियों मे से एक व्यक्ति को संरक्षक के रुप मे बताया तथा अग्रिम पूछताछ एवं जांच मे यह तथ्य सामने आये कि बोलेरो मे सवार चारो बच्चे नाबालिग हैं तथा उक्त व्यक्तियों द्वारा बच्चों को बंधुआ मजदूर के रुप मे कार्य कराने हेतु मेरठ ले जाया जा रहा था । पुलिस द्वारा मौके से 03 नफर अभियुक्तगण को हिरासत मे लिया गया तथा नाबालिग बच्चों को सीडब्लूसी सोनभद्र मे पेश किया गया तथा वहां से आदेश प्राप्त कर उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया । उक्त के सम्बंध मे थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 404/2021 धारा 370(5) भादवि एवं 79 किशोर न्याय अधिनियम व 14(3) सीएलपीआरए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
01. नवीन कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम भैंसवाल, थाना गद्दीमुक्ता, जनपद शामली, उ0प्र0 ।
02. सोविन्दर पुत्र सतपाल सिंह निवासी जिवना गुलियान माल-माजरा, थाना बिनौली, जनपद बागपत, उ0प्र0 ।
03. जगदीश जायसवाल पुत्र पतिलाल जायसवाल निवासी सकेती, थाना चितरंगी, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ।
पूछताछ का विवरण –
पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चारो नाबालिग बच्चों को 5000 रुपये प्रतिमाह मे काम कराने हेतु ले जाया जा रहा था ।
बरामदगी का विवरण
01. एक अदद बिना नम्बर प्लेट बोलेरो वाहन ( बरंग सफेद )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
01. उ0नि0 संजीव कुमार राय, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
02. आरक्षी कमलेश कुमार पासवान
03. आरक्षी जितेन्द्र कुमार