पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस, क्यूआरटी टीम व पीएसी बल द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नाचनटाड़ में की गयी सघन काम्बिंग।
सोनभद्र । जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दुद्धी की चौकी अमवार क्षेत्रान्तर्गत छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांव त्रिशूली के पास स्थित नाचनटाड़ के जंगली तथा दूरस्थ इलाके में नक्सल ऑपरेशनल कार्यक्रम के तहत सघन कॉम्बिंग की गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राम आशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज सिंह, जोन क्यूआरटी टीम, पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा । काम्बिंग करने से पहले पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुये आवश्यक निर्देश दिया गया । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुये उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया तथा लोगों से भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने की बात कही गयी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी दुद्धी एवं प्रभारी निरीक्षक दुद्धी से वार्ता करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों मे छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुए नियमित रुप से चेकिंग एवं पेट्रोलिंग तथा सघन कॉम्बिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर मे तथा थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा ग्राम सलैयाडीह एवं बुटबेड़वा मे मयपीएसी एवं पर्याप्त पुलिस बल सघन कॉम्बिंग की गयी तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर नक्सलियों के सम्बन्ध में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराये जाने हेतु अपील की गयी ।