साइबर सेल सोनभद्र द्वारा साइबर सेल सोनभद्र द्वारा एक ग्राहक के खाते से धोखाधड़ी के माध्यम से ठगी किये गये 80000 रुपये दिलवाये गये वापस
सोनभद्र : शिकायतकर्ता नीतू सिंह निवासिनी रेनुकूट थाना-पिपरी सोनभद्र के द्वारा दिनांक- 13.07.2021 को अवगत कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर कॉल कर बताया गया कि मैं बैंक का अधिकारी बोल रहा हूं । आपके खाते का KYC अपडेट करना है कृपया आप अपने बैंक से सम्बन्धित विवरण साझा करें, जब शिकायतकर्ता नीतू सिंह द्वारा खाते से सम्बन्धित विवरण साझा किया गया तो उनके खाते से 105000 रु0 की धोखाधड़ी कर लिया गया ।
शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को उक्त घटना के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 सुश्री सरोजमा सिंह, का0 अभिषेक तिवारी व का0 शैलेन्द्र कुमार द्वारा आवेदिका के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक, कैश-फ्री कम्पनी व शेफ-गोल्ड कम्पनी से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता के खाते में 80,000 रु0 वापस कराये गये तथा शेष धनराशी वापस कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।
शिकायतकर्ता नीतू सिंह जिनके लिए 80,000 रु0 बहुत बड़ी रकम थी रुपये वापस होने पर शिकायतकर्ता द्वारा सोनभद्र पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।