सोनभद्र । 02.08.2021 को समय लगभग 04.45 बजे थाना बभनी पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत सड़क टोला मुहल्ला बभनी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि मे किसी समय घर में सोये पति-पत्नी हिरामन पत्नी शिवकुमार खैरवार, निवासिनी सड़क टोला मुहल्ला, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष एवं उसके पति शिवकुमार खैरवार पुत्र मोहर निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 45 वर्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है जिसमे पत्नी हिरामन उपरोक्त की मृत्यु हो चुकी है जबकि पति शिवकुमार गम्भीर रुप से घायल है जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया है तथा घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है । मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम है ।