सोनभद्र। थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत उचका दाई ग्राम सभा बारी महेवां मे बेलन नदी मे अत्यधिक पानी हो जाने के कारण भगवान दास मौर्य पुत्र मुन्नर मौर्य निवासी बारी महेवां, थाना करमा, जनपद सोनभद्र का मकान नदी के किनारे चारो तरफ से घिर गया जिससे उनके परिवार के कुल 15 सदस्य पानी मे फंस गये ।
सुचना मिलने पर थाना करमा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तहसीलदार घोरावल व स्थानीय लोगों के सहयोग से नाव की मदद से नदी के पानी में फंसे भगवान दास उपरोक्त के परिवार के सभी 15 सदस्यों को सकुशल सुरक्षित निकाल लिया गया ।