डाला चेक पोस्ट पर दो ट्रको को किया गया सील-कैलास यादव
सोनभद्र। चोपन थाना अन्तर्गत डाला खनन वैरियर पर नायब तहसीलदार तहसील रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र कैलास यादव ने दो ट्रक को किये सील।प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला खनन चेक पोस्ट पर परमिट की चेकिंग में लगे नायब तहसीलदार तहसील रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र कैलास यादव, विनोद यादव अमीन, खनन इंजार्ज, चोपन थाना अध्यक्ष नवीन कुमार तिवारी व अन्य स्टाफ द्वारा गाड़ी चेक करते समय 06:00 (दूसरी गाड़ी 06:05) प्रातः दोनों ट्रको को मेरे द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रवन्ना (परिवहन पास प्रपत्र एम0एम0-11) संख्या 1052355 जो मात्र 16 घन मीटर दूसरा प्रपत्र संख्या 1052809 जो मात्र 18 घन मीटर, गिट्टी- बैलास्टर/बालू-मोरम/ (टिपर/छः चक्का/दस चक्का/ बारह चक्का/ चौदह चक्का/ ट्रेलर) के परिवहन हेतु वैध है लेकर ट्रक/डम्फर/ हाईवा नम्बर-यूपी 45 टी 0101 पर 22 घन मीटर घन मीटर, यूपी 45 टी 0202 पर 26 घन मीटर, गिट्टी-बैलास्टर/बालू मोरम (स्थान का नाम जहाँ पकड़ा गया) डाला-2 पर पकड़ा गया। इस प्रकार चालक द्वारा 06 घन मीटर, 08 घन मीटर खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिवहन) नियमावली-1963 के नियम-3, 57, 70 परविधानो के अधीन दण्डनीय अपराध है। दोनों खनिज वाहन को मय लदी खनिज अग्रिम आदेश तक थाना/पुलिस चौकी डाला कि अभिरक्षा में दी गयी है। दोनों वाहनो को अल्ट्राटेक परिसर के गेट नम्बर-3 पर खड़ा कराया गया है।