सोनभद्र।
Slug – अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
ANCHOR- सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया युवक को गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया वहीँ मामले की जानकारी मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी जबकि मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचकर निरिक्षण किये और बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र पांडे के रूप में हुई है जो कि सिंदुरिया गांव के रहने वाले हैं और इनका पारिवारिक विवाद पहले से चल रहा है सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है और जो भी लोग इस में संलिप्त होंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
VO- सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया वहीं परिजनों का कहना है कि पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था और भाई के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई गई थी सूत्रों के अनुसार पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने की वजह से आज हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है उन्होंने ने बताया कि सुरेंद्र पांडे कशाला विनोद व एक अन्य व्यक्ति से जान का खतरा उसका भाई बता रहा था लेकिन पुलिस की कार्रवाई ना होने की वजह से आज घटना को अंजाम दिया गया।
MURDER_R_BYTE_PRIJAN
VO- हालांकि पुलिस अधीक्षक निरीक्षण के दौरान मृतक के घर में रह रहे किरायेदारों से भी बात किए इस पर किरायेदारों ने बताया कि बाइक से 2 लोग रात में आए हुए थे और मृतक सुरेंद्र पांडे के द्वारा उनको बैठाकर बात करने के साथ ही उन्हीं के साथ चले गए जिसके बाद वह नहीं लौटे।
VO- जबकि मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सिंदुरिया गांव में सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला है जिस पर गन शॉट के निशान हैं मौके का निरीक्षण किया जा रहा है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले से पारिवारिक विवाद चला आ रहा है मृतक सुरेंद्र पांडे का घर सिंदुरिया गांव में है जबकि उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ चोपन में रहती हैं वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है और जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
BYTE-AMRENDR_PRSAD_SINGH_SP SONBHADRA