India Watch AC News 24 https://indiawatchacnews24.com Online News webPortal Sun, 15 Dec 2024 14:04:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/indiawatchacnews24.com/wp-content/uploads/2024/08/cropped-2024-08-15.jpeg?fit=32%2C32&ssl=1 India Watch AC News 24 https://indiawatchacnews24.com 32 32 214659503 जिला न्यायाधीश सोनभद्र, जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण। https://indiawatchacnews24.com/4032/ https://indiawatchacnews24.com/4032/#respond Sun, 15 Dec 2024 14:04:17 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=4032 जिला न्यायाधीश सोनभद्र, जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण।

सोनभद्र। जिला न्यायाधीश सोनभद्र रवीन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0 एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार गुरमा जनपद सोनभद्र का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण करते हुए सघन चेंकिग व तलाशी करायी गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

]]>
https://indiawatchacnews24.com/4032/feed/ 0 4032
कानून व शांति व्यवस्था/अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत नवागत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा की गई समीक्षा बैठक। https://indiawatchacnews24.com/4024/ https://indiawatchacnews24.com/4024/#respond Fri, 13 Sep 2024 17:03:19 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=4024 नवागत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा जनपद के प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ की गयी बैठक

जनपद में कानून व शांति व्यवस्था/अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत नवागत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा की गई समीक्षा बैठक

अपराध समीक्षा गोष्ठी में जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी रहे उपस्थित

जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त अधिकारीगण को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पत्रकार बन्धुओं के साथ गोष्ठी ।

सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, नवागत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ मीटिंग कर उनका परिचय प्राप्त किया गया । मीटिंग के दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि कानून सबके लिए एक है। महिला सम्बन्धी अपराध पर लगाम लगाने हेतु महिला बीट प्रणाली व महिला सुक्षा दल को सुदृढ़ किया जायेगा साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी ।

अपराध समीक्षा गोष्ठी ।

अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र  के नेतृत्व में जनपद में कानून व शांति व्यवस्था/अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत प्रशासनिक भवन पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारीगण/शाखा प्रभारीगण के साथ समीक्षा बैठक की गई । महोदय द्वारा सर्वप्रथम समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण का परिचय प्राप्त किया गया । तत् पश्चात महोदय द्वारा आगामी पर्वों व जनपद के अपराध एवं कानून व्यवस्था, माफिया अपराधियों विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी । अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए । यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया । सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए । इसी क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम, महिला सम्बन्धी अपराध पर लगाम लगाने हेतु महिला बीट प्रणाली व महिला सुक्षा दल को सुदृढ़ करने व अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने, माफिया अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर की अभियुक्तों की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के 20 वादों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने के सम्बन्ध में गोष्ठी में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

सोशल मीडिया कार्यवाही करने के सम्बन्ध में।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों/पोस्ट पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया ।

इस दौरान  कालू सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहें।

]]>
https://indiawatchacnews24.com/4024/feed/ 0 4024
भारतीय जनता पार्टी ओबरा मंडल की सदस्यता महा अभियांन को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला। https://indiawatchacnews24.com/4021/ https://indiawatchacnews24.com/4021/#respond Wed, 28 Aug 2024 02:51:23 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=4021 सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ओबरा मंडल की सदस्यता महा अभियांन को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला ओबरा बीएमएस कार्यालय में रखी गई जिसके मुख्य अतिथि माननीय  संजीव सिंह गौड़  राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश विशिष्ट तिथि के रूप में  सोना बच्चा अग्रहरि  एवं  संतोष शुक्ला  उपस्थित रहे कार्यशाला की अध्यक्षता  सतीश पांडेय  मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई एवं सदस्यता महा अभियांन को लेकर अतिथियों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई कार्यशाला में  रंजना सिंह  विशाल गुप्ता  उमेश सिंह पटेल  सुनीता पांडेय   संदीप सिंह  रामयस पांडे जी मोहित पटेल  सुखनंदन चौरसिया  बृजेश पांडे संजय चंदेल  राजेश्वर  महेश जयसवाल  राहुल श्रीवास्तव  नीलू  अरविंद सोनी  नित्यानंद प्रभात शंकर सरोज  जितेंद गोड  उषा शर्मा  शिवनाथ  सुशील कुशवाहा  रविंदर गर्ग  वीरेंद्र मित्तल एवं ओबरा मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यशाला का संचालन मंडल महामंत्री पवन मिश्रा ने किया

]]>
https://indiawatchacnews24.com/4021/feed/ 0 4021
चोपन पुलिस द्वारा खोये/गिरे हुए 01 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द। https://indiawatchacnews24.com/4015/ https://indiawatchacnews24.com/4015/#respond Wed, 28 Aug 2024 02:40:33 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=4015 चोपन पुलिस द्वारा खोये/गिरे हुए 01 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द।

सोनभद्र।आवेदक कमलेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी भरहरी थाना जुगैल जनपद सोनभद्र का मोबाइल कहीं खो गया था, जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना चोपन पुलिस को दी गयी तो आवेदक के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। इसी क्रम में थाना चोपन पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया । जिसपर आवेदक एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।

*बरामद करने वाली टीम का विवरण –*
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन सोनभद्र ।
2. कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन सोनभद्र ।
3. का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
4. का0 सुभाष चन्द्र भारती थाना चोपन सोनभद्र।

]]>
https://indiawatchacnews24.com/4015/feed/ 0 4015
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ पुलिस कार्यालय में मासिक समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी। https://indiawatchacnews24.com/4012/ https://indiawatchacnews24.com/4012/#respond Wed, 28 Aug 2024 02:36:19 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=4012  

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ पुलिस कार्यालय में मासिक समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी।

सोनभद्र ।  शासन की मंशा के अनुरुप  पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन चुर्क स्थित पुलिस कार्यालय में जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ मासिक समन्वय गोष्ठी आयोजित कर उनसे विभिन्न बातों पर विचार-विमर्श किया गया । इस दौरान मा0 सांसद  छोटेलाल खरवार,  अवध नरायण यादव जनप्रतिनिधि मा0 विधायक दुद्धी, विकास मिश्रा जनप्रतिनिधि मा0 विधायक रॉबर्ट्सगंज उपस्थित रहे ।

]]>
https://indiawatchacnews24.com/4012/feed/ 0 4012
ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, https://indiawatchacnews24.com/4005/ https://indiawatchacnews24.com/4005/#respond Wed, 28 Aug 2024 02:27:38 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=4005

सोनभद्र। अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन “प्रीती अडानी” के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया ।सतत् आजीविका विकास कार्यक्रम “वृक्ष से विकास” के अन्तर्गत पनारी पंचायत के लोहियाकुंड मे वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस विषय पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने विस्तार से जानकारी दिया कि अडानी फाउंडेशन द्वारा यहाँ 3000 पौधों का पौधरोपण कराएगा साथ ही यह भी बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास,जल संरक्षण,ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है। इस अवसर पर ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के एच.आर. हेड  दुर्गा प्रसाद गौतम जी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी  राम प्रकाश सिंह,अडानी फाउंडेशन के प्रमेश बालान, अमीत कुमार , सुरेंद्र कुमार गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

]]>
https://indiawatchacnews24.com/4005/feed/ 0 4005
खदानों पर एन जी टी  सख्त तलब की रिपोर्ट https://indiawatchacnews24.com/3991/ https://indiawatchacnews24.com/3991/#respond Thu, 22 Aug 2024 16:09:03 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=3991 *ओबरा की खदानों पर एन जी टी  सख्त तलब की रिपोर्ट*
 *पर्यावरण को संरक्षित किये बगैर जीवन की कल्पना नही की जा सकती*
 सोनभद्र। हैवी ब्लास्टिंग से घरों की दरकती दीवारों, शिक्षण संस्थाओंं पर मडराते खतरा और  फराटिक लेवल की गहरी खदानों पर एन जी टी  सख्त ऋतिशा गोड की याचिका पर मेसर्स राधे राधे समेत चार खदानों को जारी की नोटिस। इसकी जानकारी याची के अधिवक्ता अभिषेक चौबे ने दी।
 याची के अधिवक्ता उच्च न्यायालय और एन जी टी में जनमुद्दों पर लगातार आवाज उठाने वाले  अभिषेक चौबे ने बताया कि 2019 के एक मामले में  सार्वजनिक क्षेत्र के आबादी से निश्चित दूरी के बाद ही ब्लास्टिंग करने की अनुमति देता है परंतु बिल्ली मारकुंडी में इसका खुला उल्लंघन हो रहा है खदानें इतनी गहरी है खदानें वाटर लेवल के नीचे तक पानी निकाल कर खनन हो रहा है जिससे पूरा पर्यावरण का संतुलन ही बिगड़ जा रहा है पूरे मामले को साक्ष्य के साथ याची ऋतिशा की याचिका में मामले को उठाया गया है जिसे एन जी टी ने स्वीकार कर सभी पक्षों से जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 21 नवंबर को होनी है।
मामले मे याची ऋतिशा ने बताया कि मिसर्स राधे-राधे इंटरप्राइजेज,मेसर्स कृष्णा माइनिग,साई बाबा स्टोन, कामख्या स्टोन की  खदान पूर्ण रूप से मानक के विपरीत चल रही है और भूमिगत जल स्रोत से भी नीचे जा कर लगातार भारी मशीनों से पानी निकाल कर निष्प्रयोजन बहाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में वाटर लेवल नीचे जा रहा है एक दिन ऐसा होगा कि लोग पानी के लिए तरस जाएंगे।
उन्होंने बताया कि खदानें आवासीय, सार्वजनिक स्थानों के बेहद नजदीक है जिसमें हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है घरों के दीवारें टूट रही हैं आईटीआई, डिग्री कॉलेज जहां बच्चे पढ़ते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्राकृतिक जल स्रोत के नाले जो सोन नदी की सहायक थी
उसे बिल्कुल नष्ट कर दिया गया है। बगैर नदी को बचाएं जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इसलिए पर्यावरण संतुलन और जीवन सुरक्षा के लिए यह संघर्ष जरूरी है अगली सुनवाई में और भी महत्वपूर्ण  साक्ष पेश किया जाएगा।
              ऋतिशा
         याचिका कर्ता
]]>
https://indiawatchacnews24.com/3991/feed/ 0 3991
थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई https://indiawatchacnews24.com/3979/ https://indiawatchacnews24.com/3979/#respond Thu, 22 Aug 2024 15:56:02 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=3979 थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई

सोनभद्र । थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स०-61/23 धारा 60/63Ex.Act व धारा 420/467/468/471 भादवि से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण 01.गणलाल बाबू राय पुत्र स्व० जगत राय निवासी सबलपुर चाईटोला थाना सोनपुर जिला सारण बिहार, 02. सूरज कुमार पुत्र उमेश साहनी वार्ड नंबर 16 सवाई थाना हरिहरनाथ जिला सारण बिहार के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी ।
अवगत कराना है कि दोनों वांछित अभियुक्त उपरोक्त निरन्तर फरार चल रहे हैं तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिसपर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्तों के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उनके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्तगण समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय टीम मौजूद रहें ।

]]>
https://indiawatchacnews24.com/3979/feed/ 0 3979
शांति व सद्भाव बनाए रखने की, की गयी अपील-क्षेत्राधिकारी घोरावल https://indiawatchacnews24.com/3976/ https://indiawatchacnews24.com/3976/#respond Thu, 22 Aug 2024 15:55:29 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=3976 चेहल्लुम व जन्माष्टमी त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी घोरावल की अध्यक्षता में थाना घोरावल पर थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक

शांति व सद्भाव बनाए रखने की, की गयी अपील

अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही

सोनभद्र। क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना घोरावल पर आगामी त्यौहार चेहल्लुम व जन्माष्टमी के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, पत्रकार बन्धु, व्यापारीगण, जनप्रतिनिधी के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं पत्रकार बन्धु से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

]]>
https://indiawatchacnews24.com/3976/feed/ 0 3976
उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन व सोनभद्र के व्यापारीगण द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व अनावरण में सम्मिलित पुलिस टीम को गुलदस्ता/फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। https://indiawatchacnews24.com/3973/ https://indiawatchacnews24.com/3973/#respond Thu, 22 Aug 2024 15:43:57 +0000 https://indiawatchacnews24.com/?p=3973 उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन व सोनभद्र के व्यापारीगण द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व अनावरण में सम्मिलित पुलिस टीम को गुलदस्ता/फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत एक दम्पत्ति की हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा घटना के अनावरण हेतु दस टीमें गठित की गयी जिसके फलस्वरुप गठित टीम ने पूर्ण मनोयोग व अथक प्रयास से दिनांक-18.08.2024 को घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में व अन्य 02 सह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । घटना में लूटी गयी रिवाल्वर, नगद पैसे व सोने/चांदी के जेवरात की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी ।
जिसके क्रम में 22.08.2024 को उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह को गुलदस्ता व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उपरोक्त घटना के अनावरण में सम्मिलित पुलिस टीम निरीक्षक सत्येन्द्र राय, निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा, उ0नि0 नागेश सिंह, उ0नि0 राजेश जी चौबे, उ0नि0 कमल नयन दूबे, उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी, उ0नि0 सुनील कुमार को फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन व व्यापारीगण सोनभद्र द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व अनावरण में सम्मिलित सोनभद्र पुलिस टीम का ह्रदय से अभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
इस मौके पर व्यापर मंडल से कौशल शर्मा, ब्रजेश शुक्ला, प्रशान्त जैन, राजेश सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद रहें।

]]>
https://indiawatchacnews24.com/3973/feed/ 0 3973