क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज में बीट आरक्षियों के बीट बुक का किया गया निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना चोपन पर अर्दली रुम किया गया, विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं को शीध्र ही निस्तारण करने हेतु दिए निर्देश 
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 04 ब्लॉकों (नगवों,चोपन, म्योरपुर, बभनी) एवं रावर्टसगंज नगरीय क्षेत्र में एम०डी०ए० अभियान के प्रभाव का मूल्यांकन करने हेतु ट्रॉसमिशन एसेसमेन्ट सर्वे का किया जायेगा कार्य-मुख्य विकास अधिकारी- जागृति अवस्थी
शशी चौबे सर्वसम्मति से बने प्रेस क्लब डाला के अध्यक्ष
सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत हुए एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ।
प्रेसक्लब डाला के सदस्यों ने पत्रकार हित में कार्य करने, प्रेस क्लब डाला के मजबूती पर हुई चर्चा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में आय़ोजित की गयी भव्य रैतिक परेड ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के मार्गदर्शन में मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद सोनभद्र में कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर
थाना चोपन पुलिस द्वारा 23 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 2.5 लाख रू0) बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Reporter Login