अशोक चौबे
8299120805
स्लग-अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला के इकाई प्रमुख राहुल सहगल व महिला मंडल की अध्यक्ष गीतिका सहगल मार्गदर्शन एवं मानव संसाधन विभाग प्रमुख पंकज पोद्दार के नेतृत्व में अल्ट्राटेक के सी एस आर विभाग द्वारा चार दिवसीय छाता बनाने का प्रशिक्षण संपन्न।
वीओ- अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला के इकाई प्रमुख राहुल सहगल के मार्गदर्शन एवं मानव संसाधन विभाग प्रमुख पंकज पोद्दार के नेतृत्व में अल्ट्राटेक के सी एस आर विभाग द्वारा चार दिवसीय छाता बनाने का प्रशिक्षण स्थानीय महिलाओं को दिये जाने के लिये केरला से ट्रेनर विनिराज व रजनीश द्वारा दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण का उद्घाटन महिला मंडल की अध्यक्ष गीतिका सहगल द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि जो महिलाएं प्रशिक्षण लेने के उपरांत अपना खुद का रोजगार कर सकती हैं जिससे इनकम का एक माध्यम महिलाओं के लिए होगा और वे स्वयं दूसरों को भी छाता बनाने का प्रशिक्षण दे सकती हैं जिन महिलाओं ने प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया था उनको लगभग 30 महिलाओं को छाता बनाने का कीट महिला मंडल अध्यक्ष गीतिका सहगल द्वारा दिया गया अल्ट्राटेक द्वारा यह एक सराहनीय कार्य है आगे भी ऐसे कार्यक्रम सीएसआर विभाग द्वारा किया जाता रहेगा इस दौरान सीएसआर से रमेश चंद्र पांडे सृजन किशोर, दिनेश यादव वह महिला मंडल सदस्य मौजूद रहे।