थाना रायपुर पुलिस द्वारा टवेरा कार से 40 किलो 500 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 04 लाख रुपये) बरामद कर 03 अन्तर्रप्रान्तीय/अन्तरजनपदीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
सोनभद्र ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में दिनांक 18.01.2023 को समय लगभग 06.00 बजे थाना रायपुर पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगांव तिराहा ग्राम सोवदवल के पास से एक अदद टवेरा कार संख्या-UP 64Q1121 से 02 अदद बोरी में कुल 40 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया तथा मौके से 03 अन्तर्रप्रान्तीय/अन्तरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-05/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है । विवरण पूछताछ- अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा को बिहार से लेकर मध्यप्रदेश बेचने के लिए ले जा रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1. राजेश गुप्ता पुत्र तेरसू प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम बडोखर, भरथीपुर, थाना कोरवा, जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 24 वर्ष । 2. जवाहर लाल पटेल पुत्र चन्द्रभान पटेल निवासी ग्राम होतीपुरवा, थाना चाकघाट, जनपद रीवा(म0प्र0) उम्र लगभग 39 वर्ष । 3. विनोद कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम चौधरना, थाना अधौरा, जनपद कैमूर, भभुआ (बिहार) उम्र लगभग 28 वर्ष । बरामदगी का विवरण- 1. 40 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा । 2. एक अदद टवेरा कार संख्या- UP 64Q1121 । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 01. प्रभारी निरीक्षक, योगेन्द्र यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र । 02. मुख्य आरक्षी सुनील यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र । 03. मुख्य आरक्षी जितेन्द्र यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र । 04. मुख्य आरक्षी विपिन यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र । 05. आरक्षी शमशेर सिंह बहादुर, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।