सोनभद्र।डाला सीमेंट फैक्ट्री अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड कारखाना प्रमुख संदीप हिवरेकर के निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव , फाइनेंस/वित्त प्रसंम जैन, बन्ने सिंह राठौर ,अजय गोस्वामी ,विवेक खोसला ,सुबीर शाहा, शैलेंद्र जैन रमेश पांडेय के मार्गदर्शन में सीएसआर के तहत अल्ट्राटेक के प्रांगण में 33 किसानों को स्प्रिंकलर पाइप सेट जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार व बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि अमरेश कुमार की उपस्थिति में संयुक्त रूप से 33 किसानों को सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर सेट पाइप का वितरण करके नई तकनीक के तहत खेती सिंचाई कर अधिक फसल पैदावार करने में स्प्रिंकलर उपयोगी साबित होने की बात कही गई जिससे आसपास के क्षेत्र में किसानों को खेती करने में कम पानी में अधिक फसलों को तैयार करने में मदद मिल सके जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि इस स्प्रिंकलर सेट से सिंचाई कर खेती करने का मूल उद्देश्य कम पानी से अधिक सिंचाई होने व पैदावार की बढ़ोतरी होने के लिए बात बताई गई जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का कृषि योग्य क्षेत्र में तीन से पांच एकड़ लगभग 33 किसानों में स्प्रिंकलर सेट के साथ 600 फीट पाइप दी गई जिससे खेती में बढ़ोतरी हो सके अल्ट्राटेक सीएसआर के तहत इस तरह की कई योजनाओं को गरीबों किसानों को लाभान्वित करने में तरह-तरह की कार्यक्रम आयोजित करके आसपास के इलाकों में सुचारू रूप से काफी बढ़ोतरी बढ़-कर कर हिस्सा लेकर किसानों व गरीबों की मदद करने में जुटी हुई है जिससे क्षेत्र में अल्ट्राटेक कंपनी का सहयोग आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुचारू रूप से आगे भी कार्य योजनाएं किसानों व गरीबों को लाभान्वित करेगी। उक्त कार्यक्रम में किसानों सहित कंपनी के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।